कार के अंदर ज़िंदा जला रिटायर एसबीआई मैनेजर, बेटे को व्हाट्सएप पर भेजा ऐसा कुछ, कि सबके उड़ गए होश

0
202

ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सेक्टर-85 में एक कार में लगी आग में एसबीआई से रिटायर मैनेजर की जलने के कारण मौत हो गई। 65 वर्षीय रिटायर मैनेजर सुरेश बख्तियानी की कार मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जलती मिली। लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी। फायर ब्रिगेड के आने तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। कार के अंदर से बरामद शव के अवशेष को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कार के अंदर ज़िंदा जला रिटायर एसबीआई मैनेजर, बेटे को व्हाट्सएप पर भेजा ऐसा कुछ, कि सबके उड़ गए होश

थाना खेड़ी पुल प्रभारी याज्ञविंदर ने बताया कि जब तक सूचना मिली तब कार पूरी तरह जल चुकी थी। गाड़ी के अंदर शव के कुछ ही हिस्से बचे हुए थे। गाड़ी से शव के हिस्सों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में भिजवाया गया। मृतक की पहचान सेक्टर-29 निवासी सुरेश बख्तियानी के रूप में हुई है। मृतक के बेटे लक्ष्य ने इसकी बात पुष्टि की है।

मृतक के बेटे लक्ष्य ने पुलिस को बताया कि उसके पिता एसबीआई से प्रबंधक के पद से रिटायर्ड हैं। वह एक लंबी बीमारी से ग्रसित थे। जिसके चलते उसके पिता कई महीनों से तनाव में थे। मृतक ने अपने बेटे के व्हाट्सएप पर एक सुसाइड नोट भी भेजा था। पुलिस सुुसाइड नोट की वास्तविकता की जांच कर रही है। मृतक सुरेश के दो बेटे हैं। इनमें से एक दिल्ली में फिजियोथेरेपिस्ट हैं, जबकि दूसरा सिंगापुर में इंजीनियर हैं।