पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नियमों का पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी लोगों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला गुरूवार को सेक्टर 3 में नियमों का पालन नहीं करने का आया हैं। वाहन चालक के द्वारा नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था। लेकिन गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने की वजह से उक्त गाड़ी ने करीब चार वाहनों को काफी नुकसान पहुंचाया है।
तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने देर रात घर के बाहर खड़े चार वाहनों को नुकसान पहुंचाया। लेकिन इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस चैकी सेक्टर 3 से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 3 निवासी सुनील ने पुलिस के दी शिकायत में बताया कि गुरूवार रात करीब 11 बजे एक स्विफट गाड़ी नंबर एचआर 29एसी1152 सफेद रंग की गाड़ी बड़ी तेज रफ्तार व गलफत लापरवाही से चलाता हुआ आया। जैसे ही गाड़ी मार्किट सेक्टर 3 में बनी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी से होते हुए राम डेरी की तरफ जा रहा था।
लेकिन हाउसिंग बोर्ड की 60 फुट रोड पर दोनों तरफ मकान बने हुए है। जिसके चलते रात के समय मकानों के बाहर वाहन खडे़ रहते है। तेज रफ्तार से आने वाले वाहन ने डीएल3सीबीएम8644 जोकि माईक्रा निशान कलर लाल, एचआर29एएल2593 जोकि होंडा एकटिवा स्कूटी ग्रे कलर, एचआर29एएफ4444 जोकि सफेछ रंग की आई 10 और एचआर29एडी5448 वेगनार ग्रे कलर के साथ एक्सिडेंट किया।
उक्त एक्सिडेंट की वजह से सभी गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन रात का समय होने की वजह से किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने सुनील की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक ने नशे का सेवन किया हुआ था।