RTI एक्टिविस्ट वरुण शयोकन्द को जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले किया गया गिरफ्तार।

0
513

क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने आज सुबह किया था राउंडअप!पूछताछ के बाद ईओडब्ल्यू सेंट्रल ने अंबाला से किया गिरफ्तार!गिरफ्तारी के बाद आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकान्द को फरीदाबाद मे माननीय अदालत में पेश किया गया।

पुलिस की मांग पर अदालत ने 1 दिन का पुलिस रिमांड किया मंजूर।आपको बताते चलें कि आरोपी ने डीएचबीवीएन से कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए फर्जी कागजात के तैयार करके ठेका लिया था। इस मामले में चल रही थी विजिलेंस जांच बिजली जांच में कागजात में हेराफेरी पाए जाने पर बीके रंजन एक्सईएन कंस्ट्रक्शन डीएचबीवीएन की शिकायत पर मुजेसर थाना में दिनांक 8 मई 2020 को मुकदमा दर्ज किया गया था।

शिकायतकर्ता एक्सईएन, बीके रंजन के अनुसार आरोपी द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करके कॉन्ट्रैक्ट हासिल करके जालसाजी व धोखाधड़ी करके DHBVN से LOA हासिल किया था।शिकायत  के मजबून से सरेदस्त सूरत जुर्म जैर धारा- 419,420,467,468,471 IPC का होना पाया जाने पर मुकदमा नम्बर- 284 दिनांक 08.05.2020 धारा- 419,420,467,468,471 भा.द.स थाना मुजेसर मे दर्ज किया गया था। जिसका अनुसंधान ईओडब्ल्यू सेंट्रल द्वारा किया जा रहा था। इसी कड़ी में आज आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के द्वारा बिजली विभाग में जमा कराई गई 2008 ,2009, 2010 की बैलेंस शीट के बारे में पूछताछ की जाएगी कि यह बैलेंस शीट कहां से बनवाई गई थी और इसमें कौन-कौन आरोपी शामिल थे।