पानी की समस्या से हर कोई जूझ रहा है। काफी इलाकों में पानी नहीं आता है। लोग काफी समय तक इंतज़ार भी करते हैं लेकिन पानी की एक बूँद भी नहीं मिलती है। परंतु, पेयजल समस्या से जूझ रहे सेक्टर-3 वासियों को जल्द राहत मिलने वाली है। नगर निगम की ओर से सेक्टर में लगे 20 पुराने ट्यूबवेलों की मरम्मत करवाई जाएगी।
गर्मियों का सीज़न आने को है ऐसे में पानी की मांग काफी बढ़ जाती है। ट्यूबवेलों की मरम्मत का काम जल्द से पूर्ण होने की आशा कर सकते हैं। तिगांव क्षेत्र में भी 10 नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे।
इतने ट्यूबवेल लग जाने से गांव में पानी की किल्लत कम होने की संभावना है। इस गांव में हमेशा से पानी की किल्लत रहती आयी है। अब यह दोनों क्षेत्रों में पेयजल समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। कुल दो करोड़ रुपये के खर्च से निगम कार्य को पूरा करेगा। यहां के निवासियों के लिए यह राहत की खबर है।
जिले में काफी इलाकों में पानी की समस्या है। बहुत से लोग इस समस्या से लड़ रहे हैं। ट्यूबवेल लगने की खबर से अब यहां के लोगों को राहत मिलेगी। काफी इलाकों मेंपेयजल की काफी किल्लत है। गर्मियों में यह परेशानी कई गुना बढ़ जाती है। कुछ लोग पेयजल के लिए भटकते हैं तो कई टैंकर से खरीद कर पानी पीने को मजबूर होते हैं।
ट्यूबवेल लग जाने से काफी हद तक लोगों को पानी मिलने की उम्मीद है। पानी ना मिलने से लोग काफी परेशान रहते हैं। तिगांव क्षेत्र में नगर निगम 10 नए ट्यूबवेल मंजूर कर चुका है। जल्द ही इनके लगने की संभावना है।