थैलीसीमिया से ग्रस्त बच्चों के लिए बल्लभगढ़ में किया रक्त दन शिविर का आयोजन

0
509

बल्लभगढ़ : थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों की रक्त आपूर्ति के लिए आज बल्लभगढ़ मोहना रोड पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । कोरोना काल के दौरान , केवल कोरोना वायरस बीमारी जानलेवा नहीं है बल्कि अन्य बीमारियां भी ऐसी हैं जिनकी वजह से देश में कोहराम मचा हुआ है लेकिन ऐसे में भी कुछ सज्जन लोग केवल कोरोना से हट कर अन्य समस्याओं के लिए भी ध्यान देते हैं उन्हीं में से एक है , मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ।

थैलीसीमिया से ग्रस्त बच्चों के लिए बल्लभगढ़ में किया रक्त दन शिविर का आयोजन

मोहना रोड स्थित पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवम् बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक शारदा राठौर के कार्यालय पर रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट व बादशाह खान अस्पताल (ब्लड बैंक) के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन शारदा राठौर, हरियाणा रेड क्रॉस की वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता, फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार ने किया।

क्या कहा श्री मती शारदा राठौर ने-

थैलीसीमिया से ग्रस्त बच्चों के लिए बल्लभगढ़ में किया रक्त दन शिविर का आयोजन

इस अवसर पर शारदा राठौर ने कहा कि कोरोना बीमारी के चलते विभिन्न संस्था सहयोग के लिए आगे आ रही है। इसी के तहत कार्यालय पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना बीमारी मे लॉक डाउन के चलते सभी घरों में रहे और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें। घरों में रहकर ही कोरोना बीमारी को हम देश से भगा सकते हैं। शिविर में रोटरी क्लब से डॉ हेमंत अतरी, दीपक प्रसाद शर्मा के साथ राजेश भाटी, वीरेंद्र गौड, देवेंद्र त्यागी, विनय राठौर का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर हरियाणा रेड क्रॉस की वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता , फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार व राजेश भाटी इत्यादि लोगों ने भावपूर्ण कार्य कर अपना अपना योगदान दिया ।