डासना प्रकरण पर रोना रोने वाले लोग क्या मदीना में हवन करने देंगे मुझे : साध्वी प्राची

0
376

विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता और हिंदू अधिकारों की पैरवी करने वाली साध्वी प्राची एक बार फिर हिन्दू अधिकारों के लिए अपनी आवाज़ बुलंद कर रही है इस बार उनकी आवाज और तीखे और आज़ाद है उन्होंने अज़ान और नमाज़ को लेकर बड़ा बयान दिया है । मस्जिदों में नमाज जरूर अदा दो लेकिन लाउडस्पीकर पर पूरी तरह से पाबंदी लगाना चाहिए ।

उनके अनुसार अजान के समय लाउड स्पीकर की आवाज से लोगों की नींद में खलल होता है बेवक्त यह आवाज है लोगों को परेशान करती हैं साध्वी प्राची का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मस्जिदों पर लगने वाले लाउडस्पीकर को पूरी तरह से बंद करना चाहिए । लाउडस्पीकर हटाने का बिल्कुल सही समय यही है और इसका श्री गणेश यूपी से होना चाहिए।

डासना प्रकरण पर रोना रोने वाले लोग क्या मदीना में हवन करने देंगे मुझे : साध्वी प्राची

आगे कहते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग आज धर्म का रोना रो रहे हैं क्या वो लोग मक्का मदीना में मुझे हवन करने देंगे अगर ऐसा होता है तो फिर हम भाईचारे की बात करते हैं लेकिन यह लोग कभी ऐसा नहीं होने देंगे ।

उत्तर प्रदेश के बागपत में आज के कार्यक्रम में पहुंची साध्वी प्राची ने मजिन्दों में लाउडस्पीकर से होने वाली अजान पर बोलते हुए कहा कि मैंने तो 15 साल पहले भी आवाज उठाई थी । वही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक अच्छी सरकार है

डासना प्रकरण पर रोना रोने वाले लोग क्या मदीना में हवन करने देंगे मुझे : साध्वी प्राची

मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि 2020 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को संज्ञान में लें , प्रदेश में अजान बंद नहीं होनी चाहिए लेकिन लाउडस्पीकर बंद होने जरूरी है अज़ान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल ना हो साध्वी प्राची ने कहा कि लाउडस्पीकर बंद करने की पहल कम से कम उत्तर प्रदेश सरकार तो करे।

हिंदू लड़कियों को छेड़ने जाते हैं मंदिर

डासना में हुए एक मामले पर कहा कि यह लोग हिंदू लड़कियों को छेड़ने के लिए ही मंदिर में आते हैं पानी पीना तो सिर्फ एक बहाना है इनका मुख्य उद्देश्य लव जिहाद फैलाना है ख़िलजी और महमूद गजनबी भी मंदिरों में पानी पीने के बहाने घुसे थे डासना प्रकरण से दुखी होने वाले हिंदू लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि सैकड़ों साध्वी मक्का और मदीना में हवन करने के लिए तैयार है जनसंख्या नियंत्रण कानून के बारे में बात करते हुए कहा कि जल्द से जल्द दो बच्चों वाला कानून बनाना चाहिए और इसकी भी शुरुआत यूपी से ही करनी चाहिए।

राहुल गांधी भगवान के नाम पर पाना चाहते है सत्ता

साध्वी प्राची ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कहते थे विकास नहीं हो रहा वही लोग अब मंदिरों में परिक्रमा लगाते नजर आ रहे हैं राहुल मंदिरों में घंटी बजाते घूम रहे हैं और ममता भगवान का नाम ले रही है जब सब रास्ते बंद हो गए हैं तो इन लोगों ने अब भगवान का सहारा लिया है सत्ता पर पहुंचने के लिए .

लेकिन जीत तो भारतीय जनता पार्टी की ही होगी पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों की फौज दिनों दिन बढ़ती जा रही है लेकिन आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहरायेगी और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश सुशासित राज्य होगा जिसकी नीव भारतीय जनता पार्टी रख चुकी है और आगे भी ऐसे कार्य करती रहेगी ।