दोनों टीमों में रही कांटे की टक्कर, गेंदबाज़ों ने दिखाया अपना दमख़म

0
598

Echelon Institute of technology Echelon Premier league (EPL) का मैच 40 राउंड-2


यह मैच DC मॉडल सीनियर सैकंडरी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के बीच खेला गया। टॉस DC मॉडल सीनियर सैकंडरी स्कूल ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी को चुना। DC मॉडल स्कूल ने दस विकेट खोकर 67 रन बनाए। अधिक रनों की बात करें तो आर्यन ने 13 रन और गौरव ने 10 रन बनाए। विकेट की बात करें तो गौरव ने एक विकेट लिया।

दोनों टीमों में रही कांटे की टक्कर, गेंदबाज़ों ने दिखाया अपना दमख़म


केंद्रीय विद्यालय की बैटिंग आयी तो उन्होंने यह स्कोर नौ विकेट शेष रहते 69 रन बना दिए। सर्वाधिक रनों की बात करें तो समर ने 38 रन और पीयूष ने 18 रन बनाए। वहीं विकेट की बात करें तो समर ने तीन विकेट और राजेश ने दो विकेट लिए। केंद्रीय विद्यालय ने यह मैच नौ विकेट से अपने क़ब्ज़े में कर लिया।
Echelon मैन ऑफ़ द मैच समर को चुना गया जिन्होंने 38 रन के साथ तीन विकेट भी झटके।

दोनों टीमों में रही कांटे की टक्कर, गेंदबाज़ों ने दिखाया अपना दमख़म


Cornitos बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच का प्रथम को चुना गया।
दूसरा मैच जिंदल सीनियर सैकंडरी स्कूल और भगत सिंह टाइगर्स के बीच खेला गया। जिंदल सीनियर सैकंडरी स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी को चुना। भगत सिंह टाइगर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दस विकेट खोकर 114 रन बनाए। विकास ने 40 रन और मयंक ने 21 रन बनाए। विकेट की बात करें तो हर्षित ने पाँच विकेट और विनीत ने दो विकेट झटके।

दोनों टीमों में रही कांटे की टक्कर, गेंदबाज़ों ने दिखाया अपना दमख़म


जिंदल सीनियर सैकंडरी स्कूल ने दस विकेट खोकर 47 रन बनाए। सर्वाधिक रनों की बात करें तो हिमांशु ने 16 रन बनाए। साहिल ने तीन विकेट और हिमांशु ने भी तीन विकेट लिए। भगत सिंह टाइगर्स ने यह मैच 67 रनों से जीत लिया।
Echelon मैन ऑफ़ द मैच हर्षित को चुना गया जिन्होंने पाँच विकेट लिए।


Cornitos बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच दीपक को चुना गया।

दोनों टीमों में रही कांटे की टक्कर, गेंदबाज़ों ने दिखाया अपना दमख़म