दिल्ली विश्वविद्यालय की पहल : हरियाणा के छात्रों को डीयू देने जा रहा है ये खास सुविधा

    0
    194

    दिल्ली विश्वविद्यालय देश के सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय में गिना जाता है। देश के हर कोने से यहां बच्चे पढ़ने आते हैं। हरियाणा के छात्र भी यहां भारी संख्या में हैं। अब विश्वविद्यालय पश्चिमी दिल्ली में एक कॉलेज बनाने की योजना बना रहा है, उससे पहले वह नजफगढ़ इलाके में एक सुविधा केंद्र खोलने जा रहा है।

    ऐसे केंद्रों की मांग विद्यार्थी काफी समय से कर रहे थे। अब छात्रों की यह मांग पूरी होने जा रही है। अब दिल्ली के उन छात्रों के लिए जिनके लिए नार्थ या साउथ कैंपस दूर पड़ता है वह पश्चिमी दिल्ली या बाहरी दिल्ली के अलावा हरियाणा या राजस्थान के विद्यार्थियों को डीयू नार्थ या साउथ कैंपस न आना पड़े। वह अपने सभी पत्राचार, अंकपत्र, डिग्री से जुड़े काम आदि उसी सेंटर पर आकर करा सकेंगे।

    दिल्ली विश्वविद्यालय की पहल : हरियाणा के छात्रों को डीयू देने जा रहा है ये खास सुविधा

    हरियाणा के विद्यार्थियों को इससे काफी लाभ मिलेगा। काफी सुविधाएँ इस केंद्र पर दी जाएंगी। ऐसा बताया जा रहा है कि यह सेंटर जुलाई में स्थापित किया जा सकता है। डीयू की ईस्ट कैंपस खोलने की योजना के बाद छात्रों के लिए यह कदम उठा रहा है। यहां डीयू का स्टाफ बैठेगा। कंप्यूटर सेंटर स्थापित किया जाएगा। दाखिले से लेकर डिग्री तक के कार्य यही संपन्न होंगे।

    दिल्ली विश्वविद्यालय की पहल : हरियाणा के छात्रों को डीयू देने जा रहा है ये खास सुविधा

    ऑनलाइन के ज़माने में यहां भी पूरी व्यस्था की जाएगी कि ऑनलाइन दाखिलों का लेखा – जोखा भी यहां निपटाया जा सके। ऑनलाइन दाखिले के लिए फीस जमा करना, प्रमाणपत्रों की जांच, परीक्षा फार्म में होने वाली गलतियों को सुधारने, अंकपत्र, प्रोविजनल डिग्री, माइग्रेशन संबंधी कई कार्य होंगे। डीयू के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में रौशनपुरा का दौरा कर इस योजना को मूर्त रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।

    दिल्ली विश्वविद्यालय की पहल : हरियाणा के छात्रों को डीयू देने जा रहा है ये खास सुविधा

    महामारी ने शिक्षा पर काफी बड़ा प्रभाव डाला है। जिस ऑनलाइन क्लास की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी अब उसी के सहारे पढाई की जा रही है। ज्ञात हो देश में अभी भी काफी स्कूल – कॉलेज बंद पड़े हैं।