18 वर्षीय लड़की को मात्र 15 घंटों में किया बरामद

0
249

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने शहर में लापता हो चुके बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाओं के मामलों को संज्ञान में लेते हुए, फरीदाबाद पुलिस को गुम हुए लोगों को उनके परिवार से मिलाने के निर्देश दिये जिस पर कार्रवाई करते हुए। तिगांव पुलिस ने एक 18 वर्षीय लडकी को आगरा से बरामद कर स्वजनों के हवाले किया है।

थाना प्रबन्धक ने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल को बाबूलाल ने लडकी के घर से बिना बताए कही जाने के बारे में एक शिकायत दी थी जिस पर मुकदमा दर्ज कर एक पुलिस टीम बनाकर लडकी की तलाश शुरु कर दी गई।

लडकी की फोटो पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप में भेज कर पता लगाने कि कोशिश की गई। लडकी का पता लगाने बारे में साइबर थाना की भी मद्द ली गई।

18 वर्षीय लड़की को मात्र 15 घंटों में किया बरामद

काफी समय तलाश करने के पश्चात लडकी का पता आगरा का लगा जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने लडकी को आगरा से मात्र 15 घंटे में बरादम कर लिया।

पुलिस टीम ने लडकी के परिजनो को सूचना देकर थाना बुलाया। लडकी ने बताया कि वह किसी बात को लेकर घर से बिना बताए कहीं चली गई थी।

18 वर्षीय लड़की को मात्र 15 घंटों में किया बरामद

पुलिस टीम ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात लडकी को परिजनों के हवाले कर दिया और हिदायत दी की बच्चों का ध्यान रखे।

18 वर्षीय लड़की को मात्र 15 घंटों में किया बरामद

अपनी बेटी को वापस पाकर लड़की के परिजनों ने पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।