HomeLife StyleHealthफरीदाबाद की सुबह लाई सकारात्मक सोमवार ,कोरोना केसों में कमी

फरीदाबाद की सुबह लाई सकारात्मक सोमवार ,कोरोना केसों में कमी

Published on

फरीदाबाद के लिए आज का दिन थोड़ा राहत भरा रहा ,कल के मुकाबले आज कोरोना के कम केस फरीदाबाद में देखने को मिले । फरीदाबाद में कुछ दिन से रोज 1 दर्जन से अधिक केस दर्ज हो रहे थे पर सोमवार की सुबह कुछ राहत के साथ शुरू हुई ।

वही इससे पहले रविवार को सुबह 15 सुबह और शाम को 11 केस आये तो पूरे दिन का आंकड़ा 26 हो गया ,पर सोमवार को 7 केस सामने आए तो थोडी सी राहत मिली।

फरीदाबाद की सुबह लाई सकारात्मक सोमवार ,कोरोना केसों में कमी


हालांकि अभी फरीदाबाद को कोरोना से निजाद पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा हैं पर अब जिला प्रशासन ने एक तरीका अपनाया हैं। इसमे जो लोग शक के घेरे में उनको भी टेस्टिंग की जा रही हैं


कॉन्टैक्ट एक्टिविटी का सबसे महत्वपूर्ण पहलू कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग है। इससे पहले, यह परीक्षण के परिणाम के बाद किया गया था। अब कीमती समय बचाने के लिए नमूना संग्रह के समय यह जानकारी एकत्र की जाती है और सभी संपर्कों को तुरंत होम आइसोलेशन में डाल दिया जाता है।

फिलहाल 11470 को निगरानी में रखा गया है। इन्हें संदेहास्पद श्रेणी में शामिल किया गया है। विभाग के अनुसार 160 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं 142 लोग अस्पताल में ईलाज करवा रहे हैं।

विभाग अभी तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि भी कर रहा है। स्वास्थ्स विभाग ने बारह हजार से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिनमें से करीब 10928 लोगों को गिनेटिव पाया गया है। 4162 लोगोंं के सैंपल अभी आने हैं,

जिसके बाद कोरोना पॉजीटिव निगेटिव को लेकर परिणाम सामने होंगे। विभाग के अनुसार कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इससे ही कोरोना पर विजय पाई जा सकती है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने प्रदेश में अनलॉक की घोषणा कर दी है।

इसके तहत बाजार सुबह ९ से शाम सात बजे तक खोले जा सकेंगे। राज्य में सभी जिलों में आवाजाही के आदेश भी दे दिए गए हैं, राज्य के बाहर भी लोगों को आने जाने में कोई प्रतिबंध नहीं रह गया है।

इसके अलावा 8 जून से बाकि दो चरणों को भी खोल दिया जाएगा। इसके अंतर्गत होटल, रेस्टारेंट, मॉल, जिम व धार्मिक संस्थान शामिल हैं। तीसरे चरण में हवाई यात्रा व स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर फैसला किया जाना है।

हालांकि सभी जिलों में डीसी को अधिकार दिए गए हैं कि वह किस तरह का निर्णय लेते हैं। डीसी को अपने जिलों की स्थिति अनुसार निर्णय लेने का आदेश है। हालांकि फरीदाबाद में भी डीसी को ही आदेश दिए गए हैं, जबकि डीसी का कहना है कि उन्हें सरकार की गाईड लाईन का इंतजार है।

माना जा रहा है कि सरकार की गाईड लाईन के बाद ही डीसी उसमें अपने जिले के हिसाब से संशोधन करके नई हिदायत जारी कर सकते हैं। डीसी को फरीदाबाद जिले में बढ़ते कोरोना केसों को लेकर अपने मुताबिक गाईड लाईन जारी करनी होंगी।

बता दें कि फरीदाबाद जिले में कोरोना के सात नए केस आने के बाद यह गिनती 378 पर पहुंच गई है, यह आंकड़ा और भी बढ़ोतरी करने के संकेत दे रहा है। देखना अब यह है कि जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रशासन द्वारा किस प्रकार के आदेश जारी किए जाएंगे।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...