अंतिम संस्कार करने के बाद श्मशान घाट के बाहर ही फेंक देते हैं पी पी किट, स्वास्थ्य से हो रहा है खिलवाड़

0
300

पिछले कुछ दिनों से जिले में महामारी के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं अगर हम मृतकों की संख्या की बात करें तो उसमें भी इज़ाफ़ा हो रहा है और उन्हें मृतकों का अंतिम संस्कार जिले के विभिन्न शमशान घाटों पर किया जा रहा है।

लेकिन उनकी क्रिया कर्म का जिम्मा नगर निगम को दिया गया है और नगर निगम के कर्मचारी पूरी सावधानी बरतते हुए पीपी किट पहन कर मृतक महामारी के मरीजों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। लेकिन उन्हें कर्मचारियों के द्वारा एक बहुत ही बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जिसके बारे में स्थानीय निवासी ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है ।

अंतिम संस्कार करने के बाद श्मशान घाट के बाहर ही फेंक देते हैं पी पी किट, स्वास्थ्य से हो रहा है खिलवाड़

जिले के निवासी शिवदत्त ने ट्विटर के माध्यम से एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि सेक्टर 37 के श्मशान घाट के बाहर सैकड़ों की संख्या में इंपैक्टेड पीपी किट पड़ी हुई है।

अंतिम संस्कार करने के बाद श्मशान घाट के बाहर ही फेंक देते हैं पी पी किट, स्वास्थ्य से हो रहा है खिलवाड़

जिससे वहां के आसपास रहने वाले लोगों को भी महामारी फैलने का डर लगा हुआ है इस ट्वीट के माध्यम से @DC_faridabad,@yashpalmurar.@anilvijiminster,@cmohry,@mlkhattar,@mcf_fatidabad को अवगत कराया है जिस पर डीसी फरीदाबाद में रिप्लाई करते हुए कहा है कि वह जल्दी इसको साफ करवा देंगे।

जहां एक और महामारी के चलते हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी जान गवा रहे हैं वहीं दूसरी और प्रशासन के द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही भी महामारी को बढ़ावा दे रही है। क्योंकि जब भी किसी कोविड-19 अंतिम संस्कार किया जाता है।

अंतिम संस्कार करने के बाद श्मशान घाट के बाहर ही फेंक देते हैं पी पी किट, स्वास्थ्य से हो रहा है खिलवाड़

तो उस प्रक्रिया में कर्मचारी इस पीपी किट को पहन कर अपनी सेफ्टी करता है। लेकिन उस दौरान जो मृतक के कीटाणु होते हैं वह पीपी किट में भी मौजूद हो जाते हैं।

इसीलिए इस तरह श्मशान घाट के बाहर पीपी केट को फेकना बहुत ही बड़ी लापरवाही है। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को या वहां आसपास रहने वाले लोगों को भी महामारी फैलने का डर लगा हुआ है।

इस ट्वीट के बाद डीसी फरीदाबाद में रिप्लाई में कहा है कि वह जल्द ही इस जगह को साफ करवा देंगे। इस ट्वीट को 8 लोगों ने री ट्वीट क्या है और 25 लोगों के द्वारा लाइक भी किया गया है।