महामारी के दौरान काम करने पर मेड व हाउसकीपिंग को दी प्रोत्साहन राशि व मास्क

0
346

महामारी के दौरान हर कोई यह सोचता है कि वह अपने घर है पर अपने व अपने परिवार की सुरक्षा करें। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं वह दूसरे परिवार के बारे में भी सोचते हैं और सोचते हैं कि अगर वह घर बैठ जाएंगे तो उनके परिवार का पालन पोषण कैसा होगा।

हम बात कर रहे हैं घरों में काम करने वाली मेड व हाउसकीपिंग के कर्मचारियों की। जो हर मुसीबत के समय कभी भी मालिक को छोड़कर नहीं जाते हैं और उनका जो काम होता है वह अच्छे से करते हैं।

महामारी के दौरान काम करने पर मेड व हाउसकीपिंग को दी प्रोत्साहन राशि व मास्क

इसी जज्बे को सलाम करते हुए आज यानी रविवार को सेक्टर 86 ओजोन पार्क अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए और महिला मंडल के द्वारा करीब 83 ऐसे कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि व मास्क वितरित किए गए।

आरडब्ल्यूए के प्रधान चेतन रावत ने बताया कि महामारी के दौरान सॉसाययटी में घरों में काम करने 60 मेड़ व हाउस कीपिंग में काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि व एन 95 मास्क वितरित किए गए।

महामारी के दौरान काम करने पर मेड व हाउसकीपिंग को दी प्रोत्साहन राशि व मास्क

उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि महिला मंडल की सदस्यों के द्वारा दी गई। क्योंकि महिला मंडल पिछले काफी समय से भजन कीर्तन करती है और उन भजन कीर्तन में जो राशि एकत्रित हुई है। आज उसका सदुपयोग करते हुए कर्मचारियों को प्रोत्साहन के तौर पर वह राशि भेंट की गई। उन्होंने बताया कि कुछ राशि काम रह गई थी। जिसके बाद महिला मंडल में कंट्रीब्यूट करके दी।

सोसाइटी में आया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

सोसाइटी में काफी संख्या में लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इसी को लेकर सोसाइटी के क्लब हाउस में महिला मंडल व आर डब्ल्यू ए के द्वारा आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसमें महत्वपूर्ण सुविधा के साथ-साथ ऑक्सीजन की सुविधा भी दी गई है।

महामारी के दौरान काम करने पर मेड व हाउसकीपिंग को दी प्रोत्साहन राशि व मास्क

इसके अलावा उसी आइसोलेशन वार्ड के लिए रविवार को विधायक नरेंद्र गुप्ता के द्वारा आरडब्ल्यूए प्रधान चेतन रावत को आइसोलेशन केंद्र व सोसाइटी के निवासियों के उपयोग के लिए एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया है ।