इस युवक ने उधार लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं करोड़ों की कंपनी के मालिक

    0
    157

    समय बदलते ज़रा भी वक्त नहीं लगता है। आपको बुरे वक्त में बस कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। कई बार कई युवा अपने अनोखे आईडिए से ऐसा काम कर जाते हैं, जोकि लोगों के लिए किसी सपने से अधिक नहीं होता। जतिन आहुजा ने भी मात्र 70 हजार रुपए उधार लेकर ऐसा बिजनेस शुरू किया कि आज वह करोड़ों रुपए की कंपनी के मालिक हैं।

    किसी भी इंसान को सफलता के लिए कड़ी मेहनत के साथ सबकुछ हासिल करने की राह पर निकलना पड़ता है। इस युवक ने अपने अनोखे आईडिए से एक ऐसा बिजनेस शुरू किया,जिसने उसे मालामाल बना दिया। हालांकि इस नए बिजनेस को शुरू करने के लिए इस युवक ने काफी संघर्ष भी किया, तब जाकर वह कई सालों की मेहनत के बाद स्टैंड हो पाया।

    इस युवक ने उधार लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं करोड़ों की कंपनी के मालिक

    “मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता ज़रूर है” इस कहावत को सच कर दिखाया जतिन ने। जतिन ने अपनी इस कंपनी का नाम भी बेहद ही आकर्षक और अनोखा रखा है। उनकी इस कंपनी का नाम है बिग बॉय टॉयज। इस नाम को सुनकर आपको लगेगा कि यह कोई खिलौनों की कंपनी या शोरूम होगा। पंरतु असल में यह खिलौने नहीं बल्कि सैकेंड हैंड लगजरी कारों की कंपनी है।

    इस युवक ने उधार लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं करोड़ों की कंपनी के मालिक

    जतिन ने अपने लक्ष्य के रास्तें में आनेवाली सभी बाधाओं का डटकर सामना किया और अंततः अपनी मंजिल तक पहुंच ही गए। उनका यह सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। जतिन आहुजा ने जब इस बिजनेस को शुरू किया तो उन्होंने अपने पिता से मात्र 70 हजार रुपए उधार लिए थे। मगर आज उनका करोड़ों रुपए का बिजनेस है। भारत में सैकेंड हैंड यूज्ड कारों के बिजनेस को अच्छे नजरिए से नहीं देखा जाता। जतिन ने लोगों की इस धारणा को पूरी तरह से बदल दिया है।

    इस युवक ने उधार लेकर शुरू किया था बिजनेस, आज हैं करोड़ों की कंपनी के मालिक

    कड़ी मेहनत और एकाग्रता के दम पर जतिन ने इतना बड़ा बिजनेस खड़ा किया है। यही वजह है कि आज जतिन के कस्टमर्स की लिस्ट में कई बड़े क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं।