ग्रेटर फरीदाबाद की बाईपास रोड से कनेक्टिविटी के लिए बड़ौली गांव के पास गुड़गांव नहर पर पुल बनाने का कार्य लगभग एक साल पहले पूरा हो चुका है। लेकिन इससे आगे आगरा नहर पर पुल बनाने का काम अधर में लटका हुआ है।
ऐसे में ग्रेटर फरीदाबाद की बाईपास रोड से कनेक्टिविटी नहीं हो पा रही है। पुल न बनने से बड़ौली और आसपास के लोगों को लंबी दूरी तय कर बाईपास रोड पर आना-जाना पड़ता है।
दरअसल, लोगों की सुविधा के लिए और ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 75 तथा आसपास के क्षेत्र को बाईपास रोड से कनेक्ट करने के लिए गांव बड़ौली के पास आगरा व गुड़गांव नहर पर नया टू लेन पुल बनाया जा रहा है। गुड़गांव नहर पर हरियाणा सिंचाई विभाग ने लगभग एक साल पहले ही पुल तैयार कर लिया है।
आगरा नहर पर पुल बनाने का काम यूपी सिंचाई विभाग कर रहा है। अभी यह पुल तैयार नहीं हुआ है। जब तक आगरा नहर पर पुल नहीं बन होता है तब तक गुड़गांव नहर पर बने पुल से आवागमन शुरू नहीं हो सकता है। क्योंकि दोनों नहरों पर पुल बनने के बाद ही बाईपास रोड की ग्रेटर फरीदाबाद से कनेक्टिविटी हो पाएगी।
आगरा नहर पर पुल बनाने के लिए पिलर आदि बनाने का काम पूरा हो चुका है और आधे हिस्से में गार्डर रखे जा चुके हैं। बचे हुए हिस्से में अभी काम होना बाकी है। जानकारी एक मुताबिक कोरोना संक्रमण के कारण पुल का निर्माण कार्य काफी धीमा हो गया था। इस वजह से पुल का काम पूरा करने में देरी हो रही है। अब इसका काम पूरा करने में डेढ़ से दो महीने का समय लग सकता है।
जब तक पुल तैयार नहीं हो जाता, तब तक बड़ौली व आस -पास के लोगों को बीपीटीपी पुल व सेक्टर 75 की आउटर रोड के पास बने पुल से होते हुए बाईपास रोड पर आना-जाना पड़ेगा।
बहरहाल, अब देखना यह है कि कब तक पुल पूर्ण रूप से बनकर तैयार होता है और लोगों का आवागमन शुरू होता है। क्योंकि पुल के शुरू होने से ग्रेटर फरीदाबाद की बाईपास रोड से कनेक्टिविटी तो होगी साथ में लोगों का सफर आसान होने की सम्भावना है।