शहर वासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नगर निगम, स्मार्ट सिटी और एफएमडीए आपस में समन्वय स्थापित कर रहा है। पेयजल, जलभराव, नालों की सफाई तथा सड़कों की दशा सुधारने के मामले में आने वाले दिनों में शहर की अच्छी तस्वीरें दिखाई देगी।
सुविधाओं के मुद्दे पर बीते गुरुवार को निगमायुक्त डॉक्टर गरिमा मित्तल ने अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक ली। इस संबंध में बैठक में एफएमडीए और जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल भी मौजूद रहे।
सुधीर राजपाल ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपस में मिल जुलकर शहर की समस्याओं के समाधान को लेकर काम करें। बैठक में संपत्ति कर, सीवर पानी की वसूली पर भी चर्चा की गई।
नगर निगम के पास इन दिनों 16 रेनीवेल है। इसमें से लाइन नंबर मोठूका, लाइन नंबर दो घरौंडा, लाइन नंबर 3 मंझावली, लाइन नंबर 4 कांवरा, लाइन 5 भूपानी, तथा नई लाइन 7 ददसिया में रेनीवेल की पुरानी चार लाइनें भी है। इस तरह आप तक नगर निगम क्षेत्र में रेनी वेल से 16 लाइनों से पानी की आपूर्ति की जा रही है।
रेनीवेल लाइनों का संचालन अब 1 जुलाई से एफएमडीए के पास आ जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के 6 रेनीवेल संचालन के लिए एफएमडीए के पास आ जाएंगे। इन छह नए रेनीवेल से करीब 60 एमएलडी पानी अतिरिक्त मिलेगा। अभी तक करीब 265 एमएलडी पानी मिल रहा है। शहरवासियों को 300 एमएलडी से अधिक पानी की जरूरत होती है।
बैठक में नगर निगम के मुख्य अभियंता रामजीलाल, अधीक्षण अभियंता रवि शर्मा, ओमवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार, विवेक गिल, एम एल शर्मा, ओपी कदम, जीपी वाधवा जैसे अन्य अधिकारी मौजूद रहे।