प्रदेश में बेरोजगारी कम करने हेतु सक्षम योजना चलाई गई है। सक्षम योजना के तहत बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। इस समय बल्लभगढ़ में करीब 164 लोगों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है जिनमें से 53 बारहवीं पास, 79 स्नातक तथा 32 पोस्ट ग्रेजुएट है।
दरअसल, देशभर में बेरोजगारी के मामले में हरियाणा अग्रणी है। पूरे प्रदेश में दिन प्रतिदिन बेरोजगार युवक-युवतियों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में सरकार ने बेरोजगारों की मदद हेतु सक्षम योजना चलाई है। इस योजना का लाभ वह लोग उठा पाते हैं जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है तथा जिनकी पारिवारिक सालाना आय 3 लाख रुपए से कम है।
ऐसे प्राप्त कर सकते हैं बेरोजगारी भत्ता
बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है। रजिस्ट्रेशन के बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, आधार कार्ड, डोमिसाइल तथा अन्य दस्तावेज जमा कराए जाते हैं।
सरकार करवाती है काम
बेरोजगारी भत्ता के योग्य व्यक्तियों से सरकार अपना काम करवाती है। इसके लिए बेरोजगार युवक-युवतियों को 100 घंटे काम करना होता है जिसके बदले में सरकार से उन्हें 6000 रुपए मिलते हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा “सक्षम युवा योजना” की शुरुआत की है। यह योजना 01 नवंबर 2016 में शुरू की गयी थी, जिसका लाभ प्रदेश के बेरोजगार युवा पा रहे है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक 6000 रूपये हर महीने सैलरी के तोर पा सकते है।
सक्षम योजना का लाभ प्रदेश के इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट कर चुके अभ्यार्थी ही ले सकते है। हरियाणा सक्षम योजना के अंतर्गत नौकरी मिलने पर लाभार्थी को 1 महीने में 100 घंटे काम और 1 दिन में 4 घंटे काम करना पड़ता है।
सक्षम योजना के तहत पात्रता के नियम
आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
आवेदक 12वीं / ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण किए हुए हो।
आवेदक की उम्र 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।