बल्लभगढ़ में 3 दिन 4 वारदातों से दहशत में लोग, दीपक चौधरी ने कहा, बदमाशो की जल्द हो गिरफ्तारी

0
318

बल्लभगढ़ शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। 14 जुलाई को शेखर ज्वेलर्स सेक्टर 3 में एक व्यापारी से करीब दो लाख की ज्वेलरी लूटकर बदमाश भागने में कामयाब हुए। बीते 5 दिन में अलग-अलग जगह पर बदमाशों ने तीन वारदातों को अंजाम दिया।

बल्लभगढ़ में 3 दिन 4 वारदातों से दहशत में लोग, दीपक चौधरी ने कहा, बदमाशो की जल्द हो गिरफ्तारी

25 जुलाई शाम को 7:00 बजे चावला कॉलोनी में तीन हथियारबंद बदमाशों को पुलिस की सतर्कता के रहते काबू किया गया। ताजा मामला बल्लभगढ़ के तिगांव रोड स्थित शिव कॉलोनी का है। जहां पर बदमाशों ने कोल्डड्रिंक के थोक व्यापारी को निशाना बनाया है। लगातार बल्लभगढ़ में बदमाशों का कहर जारी है।

लगातार वारदात हो रही हैं जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर अब सवाल उठने लगे हैं। बदमाशों का बल्लभगढ़ में कहर जारी है इसका अंदाज़ा लगा पाना भी मुश्किल है। फिल्मी अंदाज में बदमाश ने पहले तो रिवाल्वर दिखाई उसके बाद थोक व्यापारी से 50000 लूटकर फरार हो गया। यह सारा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

बल्लभगढ़ में 3 दिन 4 वारदातों से दहशत में लोग, दीपक चौधरी ने कहा, बदमाशो की जल्द हो गिरफ्तारी

आपको बता दें कि बदो मोटरसाइकिल पर पांच बदमाश हथियारों से लैस होकर गोदाम पर आए थे। जिनमें से एक बदमाश में स्कूटी सवार व्यापारी से पैसे छीने और भाग गया। बल्लभगढ़ में लगातार हो रही वारदातों से अब लोग परेशान हो रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों गुस्से में आकर तिगांव रोड को जाम कर दिया।

पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम तो खुलवा दिया परंतु आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लोग लगातार कर रहे हैं। घायल व्यापारी को देखने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई ट्रिपर चंद शर्मा अस्पताल पहुंचे थे। बल्लभगढ़ शहर में हो रही लूट से अब स्थानीय लोग दहशत में आ चुके हैं

बल्लभगढ़ में 3 दिन 4 वारदातों से दहशत में लोग, दीपक चौधरी ने कहा, बदमाशो की जल्द हो गिरफ्तारी

और अपने घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं लगातार तीन दिन में बदमाश तीन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। लगातार हो रही घटनाओं से अब पुलिस प्रशासन की नाक में दम किया हुआ है।