हिंदी फिल्मों के उम्दा गायक जिनका नाम है सोनू निगम। इनका जन्म 30 जुलाई 1973 हरियाणा, फरीदाबाद में हुआ। सोनू निगम द्वारा अलग-अलग भाषाओं में भी गाने गाए गए हैं जैसे कन्नड़, तमिल,पंजाबी ,बंगाली इसी के साथ हिंदी फिल्मों में भी अपनी आवाज से धूम मचा चुके हैं। जब सोनू निगम 4 साल के थे तो उन्होंने गाना शुरू कर दिया सबसे पहले भी गाना पिताजी के साथ मंच पर मोहम्मद रफी का गाना” क्या हुआ तेरा वादा”गाया था।
गाने के साथ साथ रखते है डायरेक्टिंग,और एक्टिंग का भी शौक
अलग अलग भाषाओं में अजमाया है अपनी आवाज़
सात सुरों की सही पकड़ है सोनू निगम
अपनी गायकी से जीत चुके है लाखों लोगों के दिल
अपने अच्छे वेक्तित्व से भी जाने जाते है सोनू निगम
सुरों की तरह ही रखते है अपने परिवार का खयाल
धर्म और संस्कृति से बेहद प्यार करते है सोनू, 2016 में जीता था बेस्ट डिवोशनल एल्बम का ख़िताब
घूमने के शौकीन है सोनू निगम, फिल्मी जगत के दोस्तों के साथ अक्सर करते है आउटिंग
सुभाष घई के माने जाते है चहेते, कई दफा जीत चुके है बेस्ट प्लेबैक सिंगर का खिताब
हर खुशी में रखते है अपने परिवार को शामिल, बेटी से है खासा लगाव