जब दूल्हा बन मंडप पर बैठे थे ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’, इस अंदाज में आशीर्वाद देने पहुंचे थे ‘रावण’

    0
    230

    जब भी रामायण के पात्र रावण का जिक्र होता है तो सबसे पहले जेहन में अरविंद त्रिवेदी का चेहरा ही होता है। उनकी कला का कोई जवाब नहीं। अरविंद त्रिवेदी के निधन ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। अरविंद ने टीवी के अबतक के सबसे पॉपुलर शो ‘रामायण ‘ में ‘रावण’ का किरदार निभा कर अपने इस रोल को अमर कर दिया। इस रोल से अरविंद ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग छवि कायम की।

    जी हाँ, रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 82 साल की उम्र में अरविंद ने मंगलवार को हार्ट अटैक की वजह अंतिम सांस ली। अरविंद के निधन के बाद हर कोई उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि​ दे रहे हैं। वहीं एक बार फिर अरविंद को याद कर ‘रामयण’ के लक्षमण भावुक हो उठे हैं। उन्होंने दिवंगत एक्टर संग बिताए अपनी जिंदगी के सबसे खास पलों की तस्वीरें साझा की हैं।

    जब दूल्हा बन मंडप पर बैठे थे 'रामायण' के 'लक्ष्मण', इस अंदाज में आशीर्वाद देने पहुंचे थे 'रावण'

    अरविंद त्रिवेदी को उनके फैंस रावण के अलावा लंकेश, लंकाधिपति रावण आदि नामों के साथ भी जानते हैं। ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने अरविंद त्रिवेदी के साथ अपनी सुनहरी यादों को शेयर किया है। सुनील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरविंद त्रिवेदी के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। ये दोनों तस्वीरें सुनील की शादी की हैं।

    जब दूल्हा बन मंडप पर बैठे थे 'रामायण' के 'लक्ष्मण', इस अंदाज में आशीर्वाद देने पहुंचे थे 'रावण'

    इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस काफी भावुक हो रहे हैं। तस्वीर में सुनील दूल्हा बनकर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सुनील के सर पर पगड़ी और गले में फूलो की माला पहने नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह काल कुर्ता और काला चश्मा लगाए अरविंद त्रिवेदी के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सुनील लहरी ने खास कैप्शन लिखा है। वह लिखते हैं, ‘कुछ पुराने खूबसूरत पल अरविंद भाई के साथ। मेरी शादी के समय उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ और उनके 80वें जन्मदिवस पर मयंक भाई और मैं शुभकामनाएं देते हुए। आप हम सबको बहुत याद आओगे अरविंद भाई।

    जब दूल्हा बन मंडप पर बैठे थे 'रामायण' के 'लक्ष्मण', इस अंदाज में आशीर्वाद देने पहुंचे थे 'रावण'

    रामानंद सागर की रामायण के किरदार इतने खूबसूरत और असरदार थे कि लोग उन्हें अब भी पहचानते हैं, सम्मान देते हैं। आपको बता दें अरविंद त्रिवेदी के निधन के बाद सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया था।