थाली का बिगड़ रहा है स्वाद, टमाटर के साथ टिंडे भी हुए 100 के पार

0
398

आज के समय में हर चीज में महंगाई बढ़ती जा रही है। जिससे लोगो को बहुत परेशानी आ रही है,उन्हे घर चलाने में बहुत सारी दिक्कतें आ रही है।उन्हे समझ नही आ रहा आखिर वो घर चलाए कैसे। पेट्राेल-डीजल और रसाेई गैस ही नहीं बल्कि महंगी सब्जियाें ने भी रसाेई बजट बिगाड़ दिया है।

पिछले कई दिनाें से अकेले टमाटर ने ही लाेगाें की जेब ढीली कर दी है। हाेलसेल रेट 80 रुपए ताे रिटेल प्राइज 100 रुपए तक पहुंच गया। अब एक-दाे दिन में भी थाेड़ा नीचे आकर 80 रुपए रिटेल प्राइज पहुंचा है।

टमाटर लाेगाें की रसाेई से गायब हाेने के साथ-साथ सब्जी मंडी की फड़ियाें व रेहड़ियाें पर भी बहुत कम दिख रहा है। साेमवार काे सिटी अनाज मंडी में भी टमाटर कम देखने काे मिला।

थाली का बिगड़ रहा है स्वाद, टमाटर के साथ टिंडे भी हुए 100 के पार

सिटी नई सब्जी मंडी आढ़ती कंवलजीत सिंह ने बताया कि स्माॅग के कारण प्रदेश में कई जगह टमाटर फसल प्रभावित हुई है। जिससे टमाटर के पाैधे खराब हाे गए। अभी हिमाचल प्रदेश व नासिक से टमाटर आ रहा है। दिसंबर तक धीरे-धीरे लाेकल टमाटर आने से रेट कम हाेगा।

थाली का बिगड़ रहा है स्वाद, टमाटर के साथ टिंडे भी हुए 100 के पार

साेमवार काे टमाटर हाेलसेल में 50 से 55 रुपए तक बिका, जबकि रिटेल में प्राइज 15-20 रुपए ऊपर यानि 80-90 रुपए प्रति किलाे तक पहुंच जाता है। शनिवार काे ही हाेलसेल में 80 रुपए प्रति किलाे टमाटर बिका। दूसरा कारण यह भी माना जा रहा है कि दूसरे प्रदेशाें से टमाटर आ रहा है। ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हाेने से रेट पर असर पड़ता है।

थाली का बिगड़ रहा है स्वाद, टमाटर के साथ टिंडे भी हुए 100 के पार

कैंट से सब्जी विक्रेता गुलशन ने बताया कि टमाटर के रेट में तेजी है। हिमाचल व नासिक से अभी टमाटर आ रहा है। दिसंबर तक टमाटर सस्ता हाेगा। इसके अलावा भिंडी गुजरात से आ रही है। बींस शिमला पहाड़ी एरिया से आ रही है। ताेरी चंडीगढ़ से आ रही है। इनके रेटाें में भी तेजी है।

थाली का बिगड़ रहा है स्वाद, टमाटर के साथ टिंडे भी हुए 100 के पार

इसको देखते हुए तो लगता लोगो को समय में आना पड़ेगा जहां लोग दूध रोटी खाते थे। क्योंकि लोगो के घरों में से धीरे धीरे टमाटर व अन्य महंगी सब्जियां गायब होती जा रही है। हालाकि कहा जा रहा है कि दिसंबर तक सब्जियां सस्ती हो जाएंगी।

थाली का बिगड़ रहा है स्वाद, टमाटर के साथ टिंडे भी हुए 100 के पार