पब्जी की लत ने खाली की घर की तिजोरी, बच्चे ने फिर किया ये कांड…

    0
    482

    गेम्स के शौकीन कम नहीं हैं। रोजाना लाखों रुपये लोग गेम्स में बर्बाद कर देते हैं। बच्चे हो या जवान पब्जी मोबाइल यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। आए दिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही हैं। पब्जी और इसके जैसे कई ऑनलाइन गेम लोगों के लिए एक बुरी लत बन गई हैं। बच्चे तो पढ़ाई लिखाई छोड़ कर इस गेम में इतने मशगूल हो जाते हैं कि उनको गेम के आगे कुछ और दिखता ही नहीं है जिसके चलते वह बड़ा कदम उठा लेते हैं।

    इस गेम की लत ने अब तक काफी घर बर्बाद कर दिए हैं। अभी भी ऐसे मामले थम नहीं रहे हैं। ऐसी ही घटना राजस्थान में सामने आई है। यहां झालावाड़ शहर के एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़के ने पबजी खेल की लत के कारण अपने ही घर से तीन लाख रुपये चुराकर खेल में खर्च कर दिए। इस संबंध में बच्चे के पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    पब्जी की लत ने खाली की घर की तिजोरी, बच्चे ने फिर किया ये कांड…

    बच्चे मोबाइल फ़ोन के दीवाने बन गए है। इसके अलावा उन्हें कोई चीज अच्छी नहीं लगती है। इस नाबालिग लड़के को पबजी खेलने की इतनी लत थी कि उसने अपने घर की तिजोरी खाली कर दी। नाबालिग ने PUBG में तीन लाख रुपए खर्च किए। परिवार का कहना है कि उनके बेटे की लत का फायदा पड़ोस में ई-मित्र की दुकान चलाने वाले युवक ने उठाया है।

    पब्जी की लत ने खाली की घर की तिजोरी, बच्चे ने फिर किया ये कांड…

    गेम खेलने के कई साइडइफेक्ट सामने आ रहे हैं। इसपर लगाम नहीं लग पा रही है। इस मामले में ई-मित्र चलाने वाला युवक नाबालिग पर घर से पैसे लाने और अपने ही रेफरल कोड से समान खरीदने का दबाव बनाता था। पैसे नहीं लाने पर अगले दिन दोगुना पैसा लाने की धमकी देता था। परिजनों ने मामला दर्ज कराया है।

    पब्जी की लत ने खाली की घर की तिजोरी, बच्चे ने फिर किया ये कांड…

    इस मामले ने मोह्हले में तूल पकड़ लिया है और युवक की बातें की जा रही हैं। नाबालिग के मामा ने कहा कि पड़ोस में ई-मित्र की दुकान चलाने वाले शाहबाज खान ने 21 जून को भतीजे को फोन किया और पबजी के लिए समान खरीदने को कहा। शाहबाज ने नाबालिग से उसके पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल और बैंक खाते की जानकारी भी मांगी थी।