2021 की Miss universe बनी भारत की Harnaaz Sandhu, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब

0
499

ब्यूटी पेजेंट की रेस में अब तक भारत की ओर से कई खूबसूरत डीवाज ने देश का मान बढ़ाया है. सुष्म‍िता सेन, लारा दत्ता, सेल‍िना जेटली, नेहा धूप‍िया ने अंतराष्ट्रीय मंच पर खूबसूरती की दौड़ में भारत का नाम ऊंचा किया है. इस बार मिस यून‍िवर्स 2021 कंपटीशन में 21 वर्षीय हरनाज संधू भारत का प्रत‍िन‍िध‍ित्व किया था।

आपको बता दें मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू  ने अपने नाम कर लिया है। 70 वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल इजराइल में हुआ था। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हरनाज संधू ने टॉप 10 में जगह बनाई थी।

2021 की Miss universe बनी भारत की Harnaaz Sandhu, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब

प्रतियोगिता की शुरुआत में जजों को इम्प्रेस करने के बाद हरनाज ने स्विमसूट राउंड में अपना कॉन्फिडेंस और ग्रेस दिखाया। एक शानदार मैरून कैप-स्लीव स्विमसूट पहन हरनाज ने सभी को इम्प्रेस किया था । इसके बाद वे टॉप 3 में पहुंची और फिर एक सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया।

2021 की Miss universe बनी भारत की Harnaaz Sandhu, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब

टॉप 3 में तीन देशों की प्रतिभागियों ने जगह बनाई, इसमें से एक भारत की हरनाज संधू भी थी। हालांकि, दोनों साउथ अफ्रीका और पराग्वे को पीछे छोड़ते हुए हरनाज ने ताज अपने नाम कर लिया। सभी टॉप तीन कंटेस्टेंट से सवाल पूछा गया था कि वो युवा महिलाओं को क्या सलाह देंगी कि वे आज जिस दबाव का सामना कर रही हैं, उससे कैसे निपटें?

2021 की Miss universe बनी भारत की Harnaaz Sandhu, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब

जिसपर हरनाज संधू ने जवाब दिया- आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है वो है खुद पर विश्वास करना। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनियाभर में हो रही महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। अपने लिए बोले क्योंकि आप ही अपनी लाइफ के लीडर हैं, आप खुद अपनी आवाज हो, मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं। पराग्वे की 22 साल नादिया फरेरा  दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 साल लालेला मसवाने तीसरे स्थान पर रहीं।

2021 की Miss universe बनी भारत की Harnaaz Sandhu, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब

इस प्रतियोगिता  का हिस्सा बनने भारत से दीया मिर्जा भी पहुंचीं थी। उर्वशी रौतेला  ने इस बार मिस यूनिवर्स 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया। बता दें कि हरजान से पहले केवल दो भारतीयों  साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है।

2021 की Miss universe बनी भारत की Harnaaz Sandhu, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब

स्कूल के दिनों में दुबली होने की  की वजह से उनका मजाक उड़ाया जाता था। इसी वजह से वह डिप्रेशन में भी चली गई थी। हालांकि, ऐसे समय में परिवार ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने बताया कि वो खाने की बेहद शौकीन हैं, लेकिन साथ ही वो अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं।

2021 की Miss universe बनी भारत की Harnaaz Sandhu, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब

उन्होंने 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। उसके बाद से ही उनका मॉडलिंग का सफर शुरू हुआ। संधू को घुड़सवारी, तैराकी और घूमने का बहुत शौक है।

2021 की Miss universe बनी भारत की Harnaaz Sandhu, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब

आपको बता दें कि चंडीगढ़ की मॉडल हरनाज संधू ने अपने करियर में अब कई अवॉर्ड जीते हैं। इनमें 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़, 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब और 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब शामिल है।

2021 की Miss universe बनी भारत की Harnaaz Sandhu, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार भी स्टीव हार्वी ने की। अमेरिका में फॉक्स टीवी चैनल पर तीन घंटे के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इसके अलावा 180 देशों  में भी इसका प्रसारण किया। इस प्रतियोगिता में मौजूदा मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा का ताज हरनाज संधू के सिर सजा।

2021 की Miss universe बनी भारत की Harnaaz Sandhu, इस सवाल का जवाब देकर जीता खिताब