“वो मेरा अपहरण कर लेता ” महिला ने सुनाई आपबीती, जिसे सुनकर हर कोई हैं हैरान

0
324

गुड़गांव : महिला सुरक्षा सदैव ही एक बड़ा सवाल रहा है की देश के साथ साथ प्रदेश में महिला कितनी सुरक्षित है । गुड़गांव की महिला ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा है कि अपहरण से बेहतर है इस पोस्ट को पढ़ने वाले हैरत में पड़ गया है ।

उन्होंने लिखा कि दिल्ली की तरफ जाते हुए एक ऑटो वाले ने उसका अपहरण करने की कोशिश की थी इसके लिए उसने चलते ऑटो से छलांग लगा दी उसने इस वाक्या को लिखते हुए लिखा कि “हड्डियां टूटना बहेतर”

"वो मेरा अपहरण कर लेता " महिला ने सुनाई आपबीती, जिसे सुनकर हर कोई हैं हैरान

क्या है पूरा मामला

महिला ने निष्ठा नाम से यह पोस्ट शेयर की है उसने बताया कि यह घटना गुड़गांव के सेक्टर 22 की है वो अपने घर से 7 मिंनट की दूरी पर है महिला के एकाउंट के अनुसार वो एक कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट है उसका कहना है कि जिस ऑटो में बैठी उस ऑटो वाले ने गलत मोड़ लिया और उसके चिल्लाने के बाद भी उसने कोई जबाव नही दिया

ऑटो से कूदी महिला

महिला ने अपनी बात आगे करते हुए लिखा कि कल का दिन मेरे लिए बहुत डरावना था, क्योंकि मुझे लगा कि कल मेरा अपहरण होने वाला था उसने पूरी बात लिखते हुए बताया कि कल दोपहर 12:30 बजे मेने ऑटो स्टैंड से ऑटो लिया और में उसमें बैठ गई ।मेने बोला की मेरे पास नगद नही है पर मै पेटीएम कर दूंगी। उसने हाँ कर दी और मै ऑटो में बैठ गई।

"वो मेरा अपहरण कर लेता " महिला ने सुनाई आपबीती, जिसे सुनकर हर कोई हैं हैरान

उसको देखकर लग रहा था कि वो उबर के लिए काम करता है मुझे लगा कि वो सही रहेगा । उसने ऑटो में भक्ति गीत लगा रखे थे जब में अपने घर के पास वाले मोड़ पर पहुँची तो उसने वहाँ से दाँय कक जगह बायें ले लिया मेने उसे टोका पर उसने एक ना सुनी और ईस्वर का नाम लेने लगा, ( मै यंहा उसके धर्म की बात नही कर रही हूं यह उनके संबंध में नही है )

निष्ठा ने आगे लिखा कि मै उसपर चिल्लाई और वो मेरी बात को अनसुना करता गया मेने 8 – 10 उसके कंधे पर मारा भी पर वो नही रुका उसके बाद मुझे लगा कि मेरा अपहरण हो सकता है जिसके बाद मेरे मन मे एक बात सूझी की क्या ऑटो से कूद जाऊ इतना सोचते ही मैं ऑटो से कूद गई क्योंकि इसके अलावा मेरे पास कोई ऑप्शन नही था मेने सोचा कि टूटी हुई हड्डी ज्यादा बेहतर है

इस जैसे एक पुलिस को इस बात का पता चला वो जांच में जुड़ गई और एक पुलिस अधिकारी जितेन्द्र यादव ने कहा की हम उस ऑटो वाले का पता लगा लेंगे । निष्ठा ने कहा कि वो काफी घबराई हुई थी तो नम्बर नोट नही कर पाई तो पुलिस उसकी पहचान के लिए सीसीटीवी का इस्तेमाल करेगी