Categories: Jobs

हरियाणा: अब युवाओं को नही मिलेगा इन नौकरियों में आरक्षण, अब हाई कोर्ट करेगा सुनवाई

आपको बता दें हरियाणा में प्राइवेट सेक्टर में  75 परसेंट आरक्षण देने के सरकार के फैसले के खिलाफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीज ने पंजाब एंड हाई कोर्ट में याचिका जारी की है। जिस पर 15 जनवरी से पहले सुनवाई की मांग भी हुई है। जिसे हाईकोर्ट ने अभी ठुकरा दिया है।

इंडस्ट्रीज का कहना था कि 15 जनवरी से यह एक्ट लागू होना चाहिए लेकिन महामारी के बढ़ते मामलों को देखिए सुनवाई 2 फरवरी को तय की गई है।उद्यमियों ने अर्जी देकर कहा था कि अगर 15 जनवरी के बाद इस पर सुनवाई की गई तो उनकी याचिका का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा।

आपको बता दे, इसलिए उन्होंने कहा या तो एक्ट पर रोक लगाई जाए या इस पर जल्द सुनवाई की जाए, लेकिन हाई कोर्ट ने कहा कि इस पर 2 फरवरी को ही सुनवाई होगी।

आपको बता दे, हरियाणा के निवासियों को निजी क्षेत्र में 75 परसेंट आरक्षण मिलता थ।  लेकिन इस एक्ट को चुनौती देने वाले बहुत सारे याचिकाओं ने हाई कोर्ट में 2 दिन पहले सुनवाई के लिए कहा था,  जिसे अब  फरवरी में किया जायेगा।

आपको बता दें इस याचिका में रोजगार अधिनियम 2020 को रद्द करने की मांग की गई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि,  इस कानून के लागू होने से हरियाणा से इंडस्ट्री का पलायन हो सकता है तथा जो युवक योग्य हैं उन्हें हानि भी हो सकती है।

उनका कहना है कि हरियाणा सरकार का यह फैसला योग्यता के साथ अन्याय है। ओपन की जगह आरक्षित क्षेत्र से नौकरी के लिए युवाओं का चयन किया जाता है। सरकार का यह फैसला अधिकार और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है,  इसलिए इसे रद्द करने की मांग की जा रही है।

आपको बता दे, इसके अनुसार धरती पुत्र नीति के तहत राज्य हरियाणा सरकार प्राइवेट क्षेत्र में आरक्षण दे रही है है, जो नियोक्ताओं के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है, क्योंकि निजी क्षेत्र की नौकरियां पूर्ण रूप से योग्यता व कौशल पर आधारित होती हैं।

यह कानून केंद्र सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत की नीति के विपरीत है। महामारी से प्रभावित बाजार को कुछ राहत की जरूरत है, लेकिन यह कानून जो निजी क्षेत्र के विकास को भी बाधित करेगा और संभावना है कि इसी कारण राज्य से इंडस्ट्री स्थानांतरित भी बाधित होंगी।

Kunal Bhati

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago