Categories: Government

हरियाणा सरकार इन किसानों को देगी 3 और 5 लाख रुपए, जानिए कैसे करें पंजीकरण

जैसा की आप सभी को पता ही है इस समय प्रशासन किसानों के लिए बहुत सारी उपलब्धियां लेकर आ रहा है। वह हर संभव कोशिश करता है कि,  किसान को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। जिसके लिए वह उनके लिए कोई ना कोई स्कीम निकालता रहता है। इसी क्रम में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने यह कहा है कि,  मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान पुरस्कार के लिए पंजीकरण की तिथि को 30 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसमें हिस्सा ले सकें और इस योजना का लाभ उठा सकें। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

कृषि मंत्री ने यह भी कहा है कि इस योजना के चलते कृषि और संबंधित क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित किसानों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। किसानों को कृषि फसलों की उच्च उत्पाद प्राप्त करने के साथ-साथ नहीं नई तकनीकों के लिए भी पुरुस्कार दिया जाएगा।

जैसे पानी की बचत, फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खेती, एकत्रित कृषि प्रणालियों, टिकाऊ कृषि आदि को अपनाने के लिए किसान को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। जिसके लिए www.agriharyana.gov.in  पर पंजीकरण द्वारा 15 जनवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसको अब बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने पुरुस्कारों के बारे में बताते हुए कहा  कि प्रगतिशील किसानों को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में एक किसान को पांच लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में दो किसानों को तीन-तीन लाख रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के लिए पांच किसानों को एक-एक लाख रुपये नकद प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिला स्तर पर भी किसानों को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय श्रेणी में चार-चार किसानों को पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रकार जिला स्तर पर सांत्वना पुरस्कार के रूप में किसानों को 50-50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

आपको बता दे, पुरस्कार चयन के लिए राज्य स्तर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक तथा जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों को अपनाने वाले प्रगतिशील किसानों की पहचान कर उन्हें नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करना है ताकि अन्य किसान इससे प्रेरित होकर सर्वाेत्तम एवं नवीनतम कृषि प्रणाली को अपनाकर अधिक से अधिक आय प्राप्त कर सकें।

Kunal Bhati

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago