IAS Interview : वह क्या है जो साल में एक बार, महीने में दो बार, हफ्ते में चार बार, दिन में छह बार आता है? :- अगर आप आईएस या किसी विशेष एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इंटरव्यू के दौरान तरह तरह के प्रश्न पूछे जाने की संभावना है
क्योंकि सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर तो हम लिखित प्रश्नों के उत्तर में पूछ भी लेते हैं और दे भी देते हैं पर यहां पर कुछ दिमागी कसरत से भरपूर प्रश्नों को पूछा जाता है
प्रश्न, समोसे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
उत्तर, रसोल ( Rissole) कहते हैं।
प्रश्न , ऐसा कौन सा जानवर है जिसमें एक आंख से आगे की तरफ तथा दूसरी आंख से पीछे की तरफ देखने की सुविधा होती है?
उत्तर , गिरगिट सा जानवर है जो कि आगे से तथा पीछे से दोनों तरफ अपनी अलग-अलग आंखों से देख सकता है।
प्रश्न, भारत में सबसे पुराना मजदूर संगठन कौन सा है।
उत्तर, अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस
प्रश्न, प्रसिद्ध भक्त कवित्री मीराबाई के पति का क्या नाम था?
उत्तर , राजकुमार भोजराज
प्रश्न, भारत की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
उत्तर , लोक सभा स्पीकर।
प्रश्न, किसने अमृतसर की नींव रखी?
उत्तर , गुरु रामदास ने।
प्रश्न , किस मुगल सम्राट ने तंबाकू के प्रयोग को निषिद्ध किया?
उत्तर, जहांगीर ने
प्रश्न, महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की थी?
उत्तर , 1916 मैं महात्मा गांधी ने शासन की स्थापना की।
प्रश्न , जलियांवाला बाग हत्याकांड कब और कहां शुरू हुआ?
उत्तर, जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 में अमृतसर में हुआ।
प्रश्न, रोलेट एक्ट कब पारित हुआ?
उत्तर, 1919 में
प्रश्न , असहयोग आंदोलन के शुरू होने के समय भारत का वायसराय कौन था?
उत्तर , लॉर्ड चेम्सफोर्ड
प्रश्न , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी?
उत्तर, सरोजिनी नायडू, 1925 के कानपुर अधिवेशन में अध्यक्ष चुनी गई l
सवाल : वह क्या है जो साल में एक बार, महीने में दो बार, हफ्ते में चार बार, दिन में छह बार आता है?
उत्तर : F वर्ड