अपनी सुरक्षा के लिए निकिता तोमर के पिता ने निजी शस्त्र लाइसेंस के लिए किया आवेदन

0
219

वीरांगना निकिता तोमर एक ऐसा नाम जिसे शायद ही फरीदाबाद कभी भुला सकेगा। एक ऐसी होनहार छात्रा जो पढ़ लिख कर देश की सेवा करना चाहती थी। मगर उसे क्या पता था कि जिस देश की सेवा करने के वह सपने देख रही है,

एक दिन उसके सपने उसी के कॉलेज के आगे रोंद दिए जाएंगे। निकिता गोली कांड के बाद से ही निकिता को न्याय दिलाने के लिए ना सिर्फ पूरा फरीदाबाद बल्कि देश आगे आ गया था।

अपनी सुरक्षा के लिए निकिता तोमर के पिता ने निजी शस्त्र लाइसेंस के लिए किया आवेदन

अब उसी निकिता तोमर के पिता मूलचद तोमर फरीदाबाद पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर निजी शास्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं। जिस पर पुलिस आयुक्त द्वारा सहमति जताते हुए तुरंत कार्यवाही के लिए हामी भर दी है।

वहीं निकिता को न्याय दिलाने के लिए के बल्लभगढ़ दशहरा मैदान में हुई महापंचायत के दौरान आक्रोश प्रकट करने वाले 32 नौजवानों पर दर्ज हुए मुकदमे को वापस करने के लिए भी निकिता के पिता ने गुहार लगाई। उक्त मामले में भी पुलिस आयुक्त ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए त्वरित कार्यवाही की बात कही है।

अपनी सुरक्षा के लिए निकिता तोमर के पिता ने निजी शस्त्र लाइसेंस के लिए किया आवेदन

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी परिवार व कुछ अन्य समाजसेवी भी हरियाणा भवन में सीएम मनोहर लाल खट्टर तथा फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर से मुलाकात कर व्यक्तिगत और लिखित रूप में उक्त नौजवानों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की बात साझा कर चुके है।

पिता का कहना है कि यह सभी नौजवान उनकी बेटी को न्याय दिलाने के लिए आगे आए थे। इसलिए अब जरूरत है कि उक्त सभी नौजवानों को भी न्याय मिले और उनके ऊपर दर्ज किए गए मामले से छुटकारा मिल सके।