बढ़े हुए बिल को लेकर लोगों ने बिजली विभाग में किया प्रदर्शन, बीजेपी मुर्दाबाद के लगाए नारे

0
229

भगत सिंह कॉलोनी स्थित बिजली विभाग में बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।

दरअसल, बीते दिनों दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई जिसमें उपभोक्ताओं को अग्रिम सुरक्षा राशि जमा करने के आदेश दिए गए। अधिसूचना के अनुसार सक्रिय बिजली उपभोक्ताओं द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष की औसत बिलिंग के आधार पर जमा की गई अग्रिम खपत जमा (ए.सी.डी.) की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया हैं। इसके तहत प्रत्येक उपभोक्ता की साल में आने वाले औसतन दो बिलों के बराबर अग्रिम सुरक्षा राशि का जमा होना अनिवार्य है।

बढ़े हुए बिल को लेकर लोगों ने बिजली विभाग में किया प्रदर्शन, बीजेपी मुर्दाबाद के लगाए नारे

अगर औसतन दो बिलों से कम अग्रिम सुरक्षा राशि जमा है तो उपभोक्ता से उसकी बकाया राशि वसूली जाएगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं को एस.एम.एस. के माध्यम से भी इस बारे जानकारी दी जा रही है। हाल ही में यह देखा गया है कि कुछ उपभोक्ताओं को स्पॉट बिल और ऑनलाइन उपलब्ध बिल में दिखाई गई अलग-अलग राशि के कारण अपने बिजली बिलों का भुगतान करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

इस सूचना के बाद लोगों से लगभग तीन गुना बिल वसूला जा रहा है। लोगों के अंदर इस अधिसूचना को लेकर रोष देखने को मिल रहा है। अधिसूचना को लेकर ही आज लोगों के द्वारा भगत सिंह कॉलोनी स्थित बिजली विभाग में धरना प्रदर्शन किया और अपना रोष व्यक्त किया।

बढ़े हुए बिल को लेकर लोगों ने बिजली विभाग में किया प्रदर्शन, बीजेपी मुर्दाबाद के लगाए नारे

प्रदर्शन कर रहे बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई है वहीं बिजली विभाग उनसे लगभग तीन गुना बिल वसूल रहा है। बिजली विभाग सुरक्षा के तौर पर इतना बिल वसूल रहा है। लोगों की मांग है कि जब मीटर कनेक्शन लेने वक्त ही सुरक्षा राशि ले ली गई थी तो दोबारा सुरक्षा राशि लेने का क्या मतलब बनता है।