सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान लोगों ने सड़क किया जाम, प्रशासन से की यह मांग

0
355

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों ने सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान होकर आज सड़क को जाम कर दिया तथा प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की। हालात बिगड़ते देख कर मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गई तथा जाम को खुलवा दिया।


पिछले काफी समय से रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों तथा गांधी कॉलोनी के लोगों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतनी खराब है कि लोगों के घरों में सीवर का पानी घुस जाता है।

सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान लोगों ने सड़क किया जाम, प्रशासन से की यह मांग

स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार पार्षद तथा विधायक को भी शिकायत की जा चुकी है परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि नियमित तौर पर यदि सीवर की सफाई होगी तभी इस समस्या का समाधान हो पाएगा।

गांधी कॉलोनी निवासी सोनू ने बताया कि गांधी कॉलोनी में काफी लंबे समय से सीवर की समस्या बनी हुई है। पार्षद से लेकर विधायक तक का इस पर कोई ध्यान नहीं है।


एक अन्य स्थानीय निवासी इलायची चाची ने बताया कि यहां पर काफी लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो हैं। सड़कों पर सालों साल पानी भरा रहता है, रिश्तेदार भी यहां आने से कतराने लगे हैं।

सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान लोगों ने सड़क किया जाम, प्रशासन से की यह मांग

बैठक में भी उठ चुका है मुद्दा
हाल ही में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के अध्यक्षता में हुई बैठक में भी वार्ड पार्षद सतीश तथा जसवंत सिंह ने कॉलोनी के सीवर समस्या का मुद्दा उठाया।


गौरतलब है कि इस समय पूरी फरीदाबाद में सीवर व्यवस्था चरमराई हुई है। शहर के ज्यादातर सीवर इस समय भरे हुए है जिससे शहर के अलग अलग हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।